India vs West Indies 3rd T20: भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 मुकाबले में 7 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम पांच मैच की सीरीज में बनी हुई है। भारत की जीत के बाद सीरीज का स्कोर 2-1 से वेस्टइंडीज के पक्ष में है।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 159 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के लिए ब्रेंडन किंग ने 42 और रोवमन पॉवेल ने 40 रन बनाए। वहीं, गेंद के साथ अल्जारी जोशेफ ने दो विकेट लिए।
Innings Break!
3⃣ wickets for Kuldeep Yadav
1⃣ wicket each for Axar Patel & Mukesh KumarTarget 🎯 for #TeamIndia – 160
Scorecard ▶️ https://t.co/3rNZuAiOxH#WIvIND pic.twitter.com/djULwmzXMF
— BCCI (@BCCI) August 8, 2023
