Homeन्यूज़Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी खसियत

Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी खसियत

Infinix Hot 30 5G: इंफीनिक्स कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इनफिनिक्स हॉट 20 5जी फोन के इस अपग्रेड मॉडल में कंपनी ने मीडियाटेक प्रोसेसर, 16 जीबी तक रैम के साथ और 6000 एमएएच बैटरी दी गई हैं।

Infinix Hot 30 5G Specifications

डुअल सिम (नैनो) वाले इस इनफिनिक्स स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 7nm पर बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम है। फोन 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है यानी आप इस फोन में 16 जीबी तक रैम का फायदा उठा सकते हैं।

Infinix Hot 30 5G Camera

कैमरा की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में एआई पैक्ड डुअल रियर कैमरा दिया गया है। 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Infinix Hot 30 5G

Infinix Hot 30 5G Battery

18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है। दावा किया गय कि फोन की बैटरी एक बार फुल चार्ज होनेन पर पूरे दिन का प्लेबैक टाइम देती है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, डीटीएस टेक्नोलॉजी के साथ डुअल स्पीकर्स भी मौजूद हैं।

Infinix Hot 30 5G Price

इस लेटेस्ट इनफिनिक्स मोबाइल फोन के 4 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 12 हजार 499 रुपये है। 8GB रैम+128GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल का दाम 13,499 रुपये तय किया गया है। फोन की बिक्री 18 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News