iPhone 15: ऐपल कंपनी ने आईफोन के नए मॉडल पर काम शुरू हो गया है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक नया आईफोन 15 अलग-अलग कलर ऑप्शन में मिल सकता है। इसकी ख़ास बात ये है कि लोग अब सिर्फ सिल्वर और ब्लैक के अलावा कई कलर में आईफोन खरीद सकेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी आईफोन 15 का वैनिला मॉडल डार्क पिंक और लाइट ब्लू कलर में लॉन्च कर सकती है। आईफोन 15 सीरीज के कलर ऑप्शन की जानकारी लीक हो गई है। वहीं कंपनी प्रो मॉडल के कलर में भी बदलाव कर सकती है। आईफोन 15 का वैनिला मॉडल दो नए कलर ऑप्शन में आ सकता है। जानकारी के मुताबिक कंपनी लाइनअप में नए कलर ऑप्शन जोड़ेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल इस साल अपने प्रो मॉडल आईफोन के स्पेशल कलर एडिशन भी जारी करेगी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईफोन 15 Pro और आईफोन 15 Pro Max/Ultra मॉडल बिल्कुल नए डार्क रेड कलर ऑप्शन में आ सकते हैं।
iPhone 15 के क्या होंगे कलर ऑप्शन
वैनिला आईफोन 15 डार्क पिंक और लाइट ब्लू रंग विकल्पों में उपलब्ध होने की उम्मीद है। इस बीच डार्क पिंक और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में वैनिला आईफोन 15 की सेल्फ जनरेटेड इमेज सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार ऐपल आईफोन 15 सीरीज के साथ अपने वैनिला वेरिएंट आईफोन को ब्राइट कलर ऑप्शन में पेश करने की अपनी परंपरा को बनाए रखने की उम्मीद है। इसके डिस्प्ले के चारों ओर कर्व्ड ऐज और पतले बेजल मिलेंगे। ऐपल ने इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
लीक हुई जानकारी के मुताबिक ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आईफोन के नए मॉडल में अलग-अलग कलर होने की सम्भावना है। नमें ब्लैक, व्हाइट और रेड शामिल हो सकते हैं।