Homeन्यूज़iQOO 11 5G भारत में हुआ लॉन्च, जाने स्मार्टफोन की खासियत

iQOO 11 5G भारत में हुआ लॉन्च, जाने स्मार्टफोन की खासियत

iQOO 11 5G स्मार्टफोन भारत में आज लॉन्च कर दिया गया हैं। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई थी। बता दें, iQOO 11 सीरीज को पिछले साल दिसंबर महीने में चीन में लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज के तहत दो डिवाइस iQOO 11 5G और iQOO 11 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए थे।

टिप्सटर Paras Guglani ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए iQOO 11 5G स्मार्टफोन की कीमत लॉन्च से पहले लीक कर दी है। लीक की मानें, तो यह डिवाइस दो वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है। फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये होगी। वहीं, इसका एक 16GB RAM +256GB स्टोरेज वेरिएंट भी होगा, जिसकी कीमत 59,999 रुपये होगी। लीक की मानें, तो फोन की सेल भारत में 13 या फिर 14 जनवरी से शुरू होगी।

iQOO 11 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.78-inch QHD+ AMOLED डिस्प्ले

  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर

  • 50MP कैमरा

  • 16MP सेल्फी कैमरा

  • 5,000mAh बैटरी

  • 120W फास्ट चार्जिंग

वही स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.78-इंच AMOLED LTPO 4.0 डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 3200 x 1440 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले में 1800 nits ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। यह फोन Android 13 पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP Samsung GN5 का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 13MP का टेलीफोटो सेंसर और एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News