Homeन्यूज़120W की फास्ट चार्जिंग के साथ iQoo Neo 8 फोन जल्द देगा...

120W की फास्ट चार्जिंग के साथ iQoo Neo 8 फोन जल्द देगा दस्तक

iQoo Neo 8: आईक्यू कंपनी के दो प्रीमियम स्मार्टफोन्स जल्द लॉच होने की सम्भावना हैं। जिनके नाम Neo 8 और 8 Pro है। कंपनी ने इनके लॉन्च के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन लीक हुई जानकारी के मुताबिक कंपनी के iQoo Pad भी चीन में लॉन्च करने की अटकल है।

सूत्रों के मुताबिक ये फोन 23 मई को लॉन्च हो सकता है। कंपनी इसके साथ ही आईक्यू Pad को भी लॉन्च कर सकती है। वही लीक में दावा किया गया है कि आईक्यू नियो 8 सीरीज को इस महीने के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। आईक्यू Neo सीरीज का लॉन्च 23 मई को हो सकता है।

iQoo Neo 8 के फ़ीचर्स

इसे दो स्टोरेज वेरिएंट्स और दो कलर्स में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन 6GB of RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB of RAM + 128GB स्टोरेज के दो वेरिएंट्स में उपलब्ध हो सकता है। कंपनी का दावा था कि यह केवल भारतीय मार्केट के लिए डिवेलप किया गया उसका पहला हैंडसेट है।

Exclusive] iQOO Neo 8 सीरीज के स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और मीडियाटेक  प्रोसेसर के साथ होंगे लॉन्च

कंपनी ने भारत में iQoo ने भारत में मंगलवार को नया स्मार्टफोन Z7 5G लॉन्च किया था। Neo 8 सीरीज में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले, ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 120 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट हो सकती है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News