Homeन्यूज़iQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने... iQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर
iQOO Z7 Pro 5G: चाइनीज कंपनी iQOO ने अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z7 Pro भारत में जल्द लॉन्च कर सकता हैं। दरअसल कंपनी के सीईओ ने खुद नए फोन का टीजर इमेज पेश करते हुए डिटेल शेयर की है। यह नया मोबाइल कुछ बेहतर स्पेसिफिकेशंस और अपग्रेड के साथ बाजार में आने की उम्मीद है।
Nipun Marya ने एक ट्वीट में इस स्मार्टफोन की झलक शेयर की है। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले और बहुत स्लिम साइड बेजेल्स और सेंटर में अलाइंड होल-पंच फ्रंट कैमरा कटआउट है। हालांकि, iQoo ने देश इस स्मार्टफोन के लॉन्च की तिथि अभी निर्धारित नहीं है। इस स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी जानकारी नहीं मिली है।
iQOO Z7 5G के फीचर्स
iQOO Z7 5G में 6.38 इंच का फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 2400×1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट मिल जाता है। फोन में 2.5गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला मीडियाटेक डिमेनसिटी 920 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली जी68 जीपीयू सपोर्ट मिलता है। स्टोरेज के मामले में यह फोन 6जीबी रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
iQOO Z7 5G का कैमरा
iQOO Z7 5G में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश और ओआईएस के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है। पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल 4,500एमएएच बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है।
iQOO Z7 Pro 5G की संभावित कीमत
बता दें की इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी कंपनी की ओर से खुलासा नहीं किया गया हैं। बाजार में iQOO Z7 5G मोबाइल 21,990 रुपये में सेल किया जा रहा है। वहीं, अगर बाजार में iQOO Z7 Pro 5G की कमर लगभग 25000 के आस पास हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें…
0