Homeन्यूज़Jasprit Bumrah Birthday: जसप्रीत बुमराह का जन्मदिन आज, जानिए उनकी धारदार गेंदबाज़ी... Jasprit Bumrah Birthday: जसप्रीत बुमराह का जन्मदिन आज, जानिए उनकी धारदार गेंदबाज़ी का राज़
Jasprit Bumrah Birthday: आज बुमराह की गिनती दुनिया के धाकड़ गेंदबाजों में होती, उनके बिना भारतीय पेस आक्रमण में धार नजर नहीं आती है। लेकिन, उनका टीम इंडिया तक पहुंचने का सफर संघर्षों भरा रहा है। आइए जानते हैं कि कैसे बुमराह टीम इंडिया के बेस्ट गेंदबाज बने।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे है। उनक जन्म 6 दिसंबर 1993 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। बता दें कि बुमराह ऐसे गेंदबाज़ हैं, जो सटीकता के साथ लगातार 140-145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी करते हैं। उन्हें इन-स्विंगिंग यॉर्कर डिलीवरी में भी महरात हासिल है। जिनकी गेंदबाजी से बड़े बड़े दिग्गज बल्लेबाज़ भी डरते है।
बता दें कि जसप्रीत बुमराह, डेथ ओवरों के गेंदबाज की तलाश में टीम इंडिया में के लिए वरदान के रूप में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जरिए सामने आए। गुजरात के तेज गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस (MI) के एक हिस्से के रूप में इंच-परफेक्ट यॉर्कर गेंदबाजी करने की कला में महारत हासिल की और सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम इंडिया के लिए एक नायाब हिरे की तौर पर विकसित हुए हैं। बुमराह का बचपन से ही क्रिकेट के प्रति रुझान थे। उन्होंने इसकी शुरुआत अपने घर से ही की। वह पूरे दिन दीवार पर गेंदबाजी करते रहते थे । एक दिन मां ने तंग आकर कहा कि यदि खेलना है तो ऐसे बॉल फेंकों, जिससे अधिक शोर ना हो। इसके बाद जसप्रीत ने नायाब तरीका निकाला और वह दीवार की जगह फ्लोर स्कर्टिंग (फ्लोर को जोड़ने वाले निचले छोर) पर गेंद फेंकने लगे। यहीं से जसप्रीत ने यॉर्कर डालना करना सीखा।
जसप्रीत ने अपना डेब्यू ODI मुकाबला जनवरी 2016 में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक भारत के तरफ खेलते हुए 67 वनडे मुकाबलों में 4.49 की इकॉनमी के साथ 108 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27/5 रहा। वहीं बात यदि टी20 की करें, तो जसप्रीत 51 मैचों में 61 विकेट चटका चुके हैं। जसप्रीत बुमराह अब तक भारत के लिए 24 टेस्ट मैच खेल चुके है। उन्होंने 2.66 इकॉनमी के साथ 101 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें…
932