Homeन्यूज़Jharkhand Election 2024: कांग्रेस ने जारी की उमीदवारो की दूसरी लिस्ट

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस ने जारी की उमीदवारो की दूसरी लिस्ट

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार रात 7 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। सूची के मुताबिक, डॉल्टनगंज से केएन त्रिपाठी चुनाव लड़ेंगे। पाकुड़ से निशत आलाम को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है। पनकी से लासूरत पर भरोसा जताया है। विश्रामपुर से सुधीर कुमार चंद्रवंशी को टिकट दिया है। छतरपुर आरक्षित सीट से राधाकृष्ण किशोर को पार्टी ने टिकट थमाया है। आरक्षित सीट कांके से सुरेश कुमार बैठा को उम्मीदवार बनाया गया है। बरही विधानसभा सीट से अरुण साहू को कांग्रेस ने मौका दिया है।

झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय शेष रह गया है। जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारी पुख्ता कर रहीं है। इस कड़ी में गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से दो और विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है। इसमें सरायकेला के सुरक्षित सीट से गणेश महली को प्रत्याशी बनाया गया है। बता दें कि गणेश महली झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के खिलाफ ताल ठोकेंगे। 

लोकसभा चुनाव में बगावत करने वाले चमरा लिंडा को भी मिला टिकट

लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया एलायंस गठबंधन से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरने वाले चमरा लिंडा को भी बिशुनपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत के खिलाफ बगावत कर चुनाव मैदान में उतरने पर चमरा लिंडा को पार्टी से निलंबित भी दिया गया था। चमरा लिंडा इस सीट पर तीन बार जीत हासिल कर चुके हैं।

सुखराम उरांव फिर से चक्रधरपुर में चुनाव मैदान में होंगे

जेएमएम ने चक्रधरपुर विधानसभा सीट से सुखराम उरांव को उम्मीदवार बनाया है। वर्ष 2019 में भी सुखराम उरांव ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। सुखराम उरांव ने इससे पहले चक्रधरपुर से 2005 में भी जीत हासिल की थी।

सरायकेला और जामा सीट से उम्मीदवार के ऐलान का इंतजार

जेएमएम की ओर से अभी तक सरायकेला और जामा विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया गया। सरायकेला सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को प्रत्याशी बनाया है। वर्ष 2014 और 2019 में दूसरे स्थान पर रहे गणेश महली अब जेएमएम में शामिल हो चुके हैं। वहीं जामा की जेएमएम विधायक सीता सोरेन अब बीजेपी में हैं। चर्चा है कि जामा में जेएमएम की ओर से लुईस मरांडी को उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें…

25 October 2024 Petrol Diesel Price: यूपी में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी

Vipin Kumar
Vipin Kumarhttps://nation9network.com/
मेरा नाम विपिन कुमार है मैं पिछले 4 वर्षों से ट्रेंडिंग खबरों पर काम कर रहा हूँ। और मुझे लेटेस्ट खबरों पर काम करना बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News