Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के बीच देखने को मिल रहा है। फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं।
KKBKKJ ने तीसरे दिन की बंपर कमाई
फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 से 14 करोड़ का कलेक्शन किया है। वही दूसरे दिन की कलेक्शन की बात की जय तो लगभग फिल्म ने 22 करोड़ की कमाई की हैं। फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। सलमान खान की फिल्म तीसरे दिन 27 करोड़ का बिजनेस किया यानी फिल्म को वीकएंड का पूरा फायदा मिला। फिल्म ने तीन दिनों में 60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
वही रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 150 करोड़ के बजट में बनी है। ईद से एक दिन पहले रिलीज होने से फिल्म की कमाई पर असर हुआ है। 22 अप्रैल यानी ईद के मौके पर फिल्म की कमाई में जबर्दस्त बढ़ोतरी देखने को मिली।