Homeन्यूज़ChatGPT: Google की होगी छुट्टी? क्या Google की जगह ChatGPT लेगा

ChatGPT: Google की होगी छुट्टी? क्या Google की जगह ChatGPT लेगा

ChatGPT बड़ी तेजी के साथ दुनिया में अपना पेअर पसार रहा है। आपको बता दे की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा हैं की सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट की छुट्टी होने वाली इसकी जगह चातगप्त लेने वाला हैं।

Google की होगी छुट्टी?

रिपोर्ट के अनुसार ChatGPT version 1.2023.352 को पिछले महीने लॉन्च किया गया है जिसमें एक नई एक्टिविटी का भी कोड है जिसका नाम ‘com.openai.voice.assistant.AssistantActivity’ बताया जा रहा है। फिलहाल यह डिफॉल्ट रूप से डिसेबल है, लेकिन लॉन्चिंग के बाद इसे मैनुअली इनेबल किया जा सकता है।

क्या Google की जगह ChatGPT लेगा?

रिपोर्ट के मुताबिक इसके आने के बाद सभी एंड्रॉयड फोन से डिफॉल्ट गूगल असिस्टेंट को हटाकर ChatGPT को लाया जाएगा।

आपको बता दे चैटजीपीटी असिस्टेंट लांच होने के बाद इसका इंटर फेश ChatGPT एप की तरह होगा। इसको लांच होने के बाद आप ChatGPT से बात कर सकेंगे और अपने सवाल पूछ सकेंगे।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News