मुंबई : एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पहली बार किसी शो को होस्ट कर रही हैं। एकता कपूर का रियलिटी शो ‘लॉकअप’ (Lock Upp) अपने विषय को लेकर भी चर्चा में है। वहीं, कंगना अपने धाकड़ अंदाज के साथ-साथ ग्लैमरस अवतार से शो पर चार चांद लगाती नजर आ रही हैं। शो में कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासों, कॉन्ट्रोवर्सीज और लड़ाई झगड़ों के अलावा लोग कंगना को बतौर होस्ट भी काफी पसंद कर रहे हैं।
‘लॉकअप’ (Lock Upp) की बात करें तो इस शो में बहुत सारे कंटेस्टेंट हैं, जिनके बीच टक्कर की गेमिंग चल रही है। इन्हीं में एक प्रतियोगी पायल रोहातगी (Payal Rohatgi) भी हैं, जो सोशल मीडिया पर तो अपने बयानों को लेकर चर्चाओं का विषय बन ही चुकी हैं, और अब एक्ट्रेस शो में भी शॉकिंग खुलासे और बाकी प्रतियोगियों से पंगे लेकर लाइमलाइट में आती देखी जा रही हैं।
बता दें कि एक्ट्रेस पायल रोहातगी की जंग अब अली मर्चेंट (Ali Merchant) से भी शुरू हो गई है। टास्क के दौरान पायल की हाथापाई अंजली आरोणा से तो हुई ही थी, साथ ही अब वह अली मर्चेंट के साथ भी भिड़ती देखी गई हैं। झगड़े के दौरान अली मर्चेंट ने न केवल पायल रोहातगी को ‘नकली’ कहा, बल्कि खूब ताना भी मारा।
अली मर्चेंट ने पायल रोहातगी पर गुस्सा जाहिर करते हुए आगे कहा, ‘आपसे ज्यादा झूठी औरत मैंने जिंदगी में नहीं देखी। मुझे बुरा लगता था, मैंने सोचा था कि इनपर जुल्म हुआ है तो इन्हें अंदर जाने दो।’ बता दें कि अली मर्चेंट जहां लगातार पायल रोहातगी से बोलते रहें, तो वहीं एक्ट्रेस ने अपने दोनों कान बंद कर लिये और एक्टर की कोई भी बात सुनने से इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें…