Homeन्यूज़Indian Idol 13 Promo में माधुरी दीक्षित ने दिखाया अपना स्वैग

Indian Idol 13 Promo में माधुरी दीक्षित ने दिखाया अपना स्वैग

Indian Idol 13 Promo: सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘इंडियन आइडल 13’ के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो (Indian Idol 13 Promo) जारी किया है।

इस प्रोमो में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) नियॉन ग्रीन कलर के इंडो-वेस्टर्न थ्री-पीस सेट में बेहद हसीन नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने बालों को खुला छोड़ रखा है, जो उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं। माधुरी ने ग्लॉसी मेकअप लगाया हुआ है। साथ ही डायमंड ब्रेसलेट और ईयरिंग के जरिए अपने लुक को एक्सेसराइज करती नजर आई हैं।

Madhuri ने डांस से धड़काए दिल

‘इंडियन आइडल 13’ के इस प्रोमो में माधुरी दीक्षित मंच पर 1993 की फिल्म ‘खलनायक’ से अपने पॉपुलर गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ पर घायल कर देने वाले मूव्स (Madhuri Dixit Dance Video) करती नजर आ रही हैं। माधुरी के डांस की ये झलक शो के अपकमिंग एपिसोड के लिए फैंस के बज को और ज्यादा हाई कर रहा है। क्लिप को साझा करते हुए चैनल ने कैप्शन में लिखा है,’माधुरी और प्रतियोगियों ने मिलके लगाया ठुमका! देखना न भूले, इंडियन आइडल 13 का #सेलिब्रेटिंगमाधुरी, शनिवार-रविवार रात 8 बजे।’

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News