Homeन्यूज़Mercedes-benz C Class C200: मर्सिडीज की कम कीमत में शानदार लुक, मिलेंगे...

Mercedes-benz C Class C200: मर्सिडीज की कम कीमत में शानदार लुक, मिलेंगे 2.5 करोड़ की S Class के फीचर्स

Mercedes-benz C Class C200: मर्सिडीज एस क्लास को लग्जरी और कंफर्ट का दूसरा नाम माना जाता है. लेकिन वो गाड़ी लगभग 2.5 करोड़ रूपये तक आती है। अब हर किसी के लिए इतने पैसे अरेंज कर पाना मुश्किल है। इसलिए हम आज आपके लिए एक ऐसी कार लेकर आए हैं, Mercedes की नई C-Class C200, जिसे Baby S-Class कहते है. यह भारतीय बाजार में 5th जेनरेशन सी-क्लास है। मर्सिडीज ने न्यू जनरेशन सी-क्लास को शानदार स्टाइल और डिजाइन दिया है जो एस-क्लास से इंस्पायर्ड है। तो आइए जानते हैं डिटेल्स में।

C-Class C200 की डिजाइन

डिजाइन के मामले में यह कार आपको एक सेडान जैसी लगेगी और एक स्पोर्ट्स कार वाली सी भी दिखेगी। आगे की तरफ आप को रेडिएटर ग्रिल, मर्सिडीज का लोगो क्रोम ट्रीटमेंट देखने को मिलेगा। आपको मिल जाते हैं LED High Performance headlamps, जो ऑटोमैटिक फंक्शन के साथ आते हैं. साइड में 17 इंच की 5 स्पोक एलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिन्हें हाई ग्लॉस ब्लैक कलर में पेंट किया गया है।

इसमें ऑटोमेटिक डिमिंग फंक्शन दिया गया है, जिससे पीछे वाली गाड़ियों की लाइट्स आपकी आंखों को परेशान नहीं करती। इसके अलावा यह mercedes-benz का लोगो भी प्रोजेक्ट करते हैं। इसमें ORVMs भी बेहद खास हैं। यह इलेक्ट्रिकली फोल्ड हो जाते हैं, नई सी क्लास पहले के मुकाबले 65mm ज्यादा लंबी है। इसकी कुल लंबाई 4751mm है। हालांकि इसकी अगर एक बड़ी कमी की बात करें तो वह इसका बूट स्पेस है। इसमें रखा स्पेयर टायर काफी जगह खा जाता है। बूट स्पेस 455 लीटर का है।

C-Class C200 के फीचर्स

मर्सिडीज ने नई जनरेशन सी-क्लास के केबिन को शानदार लुक और लग्जरी अंदाज में तैयार किया है। सी-क्लास में एक नया पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड, टैबलेट-स्टाइल 11.9-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन मिलता है। जबकि ड्राइवर के लिए 12.3 इंच का LCD कलर डिस्प्ले मिलता है। इसमें वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक, बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग और इलेक्ट्रिक सनरूफ भी है। सेफ्टी के लिए इसमें ADAS भी दिया गया है।

C-Class C200 का इंजन

सबसे अफोर्डेबल प्राइस वाले C-class C200 मॉडल में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 201 hp का पावर देता है और 300Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को जोड़ा गया है 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ और पावर जाती है इसके रियर व्हील्स को। इसमें पैडल शिफ्टर्स और स्पोर्ट्स मोड का भी फीचर है। इसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक भी है। जो अतिरिक्त 20bhp और 200Nm तक का टार्क देती है। कार की टॉप स्पीड 246 Kmph की है और यह 0-100kmph की स्पीड सिर्फ 7.3 सेकेंड्स में पा लेती है। कंपनी की मानें तो पेट्रोल इंजन वाली C200 का माइलेज करीब 17kmpl का है. जबकि इसके डीजल वेरिएंट में 23 kmpl का माइलेज मिलेगा।

C-Class C200 की कीमत

इस कार की शुरुआती कीमत 55 लाख रुपये रखी गई है। यह कीमत सी-200 वेरिएंट की है इसका बजट करीब 60 लाख तक रुपये है इसमें फीचर्स की लंबी लिस्ट, आकर्षक डिजाइन और स्मूद परफॉर्मेंस मिलती है। और इसमें आपको पेट्रोल के साथ डीजल का भी ऑप्शन मिलता है। इसका मुकाबला Audi A4 और BMW 3 Series जैसी कारों के साथ होगा।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News