Homeन्यूज़Mercedes-Benz Price: नए साल से महंगी हो रही है Mercedes-Benz की गाड़ियां

Mercedes-Benz Price: नए साल से महंगी हो रही है Mercedes-Benz की गाड़ियां

Mercedes-Benz Price: मर्सिडीज की गाड़ियां जनवरी 2023 से महंगी होने जा रही है। वाहन निर्माता ने अपनी गाड़ियां की कीमतों में 5 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है। कंपनी के मुताबिक, कीमतों में बढ़ोतरी की मुख्य वजह इनपुट और लॉजिस्टिक लागत में होने वाली बढ़ोतरी है, जिसकी वजह से कंपनी को यह निर्णय लेना पड़ रहा है।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपने एक बयान में कहा

इनपुट लागतों में लगातार हो रही बढ़त और लॉजिस्टिक लागत में हुई वृद्धि की वजह से कंपनी के ऑपरेशन कॉस्ट पर बहुत दबाव बन रहा है। इस वजह ने मर्सिडीज-बेंज को अपने पूरे मॉडल रेंज के एक्स-शोरूम कीमतों को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है, ताकि एक स्थायी और लाभदायक बिजनेस कोआगे बढ़ाया जा सके।”

नई कीमत

बढ़ोतरी के बाद मर्सिडीज की गाड़ियों की लिस्ट में मर्सिडीज-बेंज की शुरुआती कीमत 46.50 लाख रुपये हो गई है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.92 करोड़ रुपये हैं। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम की है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मर्सिडीज इन दिनों अपनी एक नई कार पर काम कर रही है और इसकी टेस्टिंग शुरू की जा चुकी है। यह Mercedes Benz EQB इलेक्ट्रिक कार है, जो भारत में पहली 7-सीटर EV भी होगी। अपकमिंग मर्सिडीज को EQB 300 और EQB 350 वेरिएंट में लाया जा रहा है।

Mercedes-Benz: Mercedes-Benz cars to be pricier by up to 3% from January  2020 - The Economic Times

पावरट्रेन की बात करें तो Benz EQB में 66.5kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 419km तक की रेंज देने में सक्षम है। इसका EQB 300 वेरिएंट 228hp की पावर बनाता है, जबकि EQB 350 वेरिएंट 292hp की पावर देने में सक्षम है। उम्मीद है कि Mercedes Benz EQB को इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसे 80 लाख रुपये की कीमत पर उतारा जा सकता है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News