Threads App: मार्क जुकरबर्ग के मेटा ने ट्विटर को टक्कर देने के लिए Threads ऐप को लॉन्च किया है ये ऐप एलन मस्क के ट्विटर के परेशान यूजर्स को ट्विटर का अलटर्नेट प्लेटफॉर्म ऑफर कर रहा है। जिसमें सभी फीचर्स ट्विटर के तरह दिए गए हैं। इसमें पोस्ट की लिमिट 500 वर्ड्स दी जा रही हैं, और इसमें पांच मिनट तक के लिंक, फोटो और वीडियो शामिल हो सकते हैं।
ये ऐप U.S., Britain, Australia, Canada और Japan के साथ 100 से ज्यादा देशों में एपल और Google एंड्रॉयड ऐप स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया हैं। यूजर्स ट्विटर के राइवल ऐप थ्रेड्स को एपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करके इसका फायदा उठा सकते हैं।
Threads ऐप के फीचर्स
थ्रेड्स, इंस्टाग्राम का नया ऐप है जे यूजर्स को टेक्स्ट, लिंक शेयर करने और बाकी यूजर्स के मैसेज का जवाब देकर या दोबारा पोस्ट करके कन्वर्सेशन में शामिल होने की कैपेबिलिटी ऑफर करता है। ऐप यूजर को अपने मौजूदा इंस्टाग्राम अकाउंट यूजरनेम से ही लॉग-इन करने और अपनी फॉलोअर्स लिस्ट को फॉलो करने देता है। यानी आपको इसके लिए कोई अलग यूजरनेम सेट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मेटा का पॉपुलर फोटो और वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म 2 बिलियन से ज्यादा यूजर्स बेस के साथ है, जिसमें टॉप ब्रांड, फेमस सेलेब्रिटीज और कंटेंट क्रिएटर्स शामिल हैं।
✨ Threads is here – a new app where you can share updates and join convos ✨
Use your Instagram account to log in and get started 🎉 https://t.co/eEyTigO7WB pic.twitter.com/mCNsx33ZVg
— Instagram (@instagram) July 5, 2023