नेटफ्लिक्स (Netflix) ने अपने शेयर होल्डर्स को पिछली तिमाही में हुए नुकसान की जानकारी दी है। साथ ही, कंपनी ने 2022 की अगली तिमाही में होने वाले बड़े नुकसान का अनुमान लगाया है। कंपनी ने कहा है कि 2022 की दूसरी तिमाही में कंपनी 2 मिलियन यानी 20 लाख सब्सक्राइबर्स खो सकती है। ग्लोबली सबसे ज्यादा यूजर बेस वाला OTT प्लेटफॉर्म मौजूदा नुकसान को देखते हुए कुछ सख्त कदम उठा सकता है।
नेटफ्लिक्स (Netflix) ने पिछली तिमाही में कंपनी के यूजरबेस में हुई कमी के लिए चार मुख्य वजह भी बताई है, जिसमें यूजरनेम और पासवर्ड शेयरिंग के जरिए एक ही अकाउंट का कई यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाना भी शामिल है। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि करीब 100 मिलियन यानी 10 करोड़ घरों में यूजर्स पासवर्ड शेयर करके Netflix देखते हैं।
पासवर्ड शेयर करने पर चुकाना होगा चार्ज
कंपनी पासवर्ड शेयर करने पर प्लान की कीमत बढ़ाने वाले फीचर्स को टेस्ट कर रही है। मार्च में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इस फीचर को चिली, कोस्टा रिका और पेरू में इस फीचर को टेस्ट किया है। Netflix इसे अब अमेरिकी समेत ग्लोबली टेस्ट करने वाली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स (Netflix) इस फीचर को इस साल या अगले साल रोल आउट कर सकती है। टेस्टिंग के बाद कंपनी को यह पता चल सकेगा कि यूजर्स अपने घर के बाहर अगर पासवर्ड शेयर करेंगे तो प्लान की कीमत कितनी और बढ़ानी पड़ेगी? OTT प्लेटफॉर्म इस फीचर को पिछले दो साल से टेस्ट कर रही है।
दो साल से फीचर हो रहा टेस्ट
नेटफ्लिक्स (Netflix) के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर ग्रेग पेटर्स (Greg Peters) ने कहा कि हम इस फीचर को करीब दो साल से टेस्ट कर रहे हैं। हमने इसके लिए कुछ टेस्ट लॉन्च किए हैं और बताया कि इससे हमें सब्सक्रिप्शन प्लान की चार्ज कितनी बढ़ानी है, पता चल सकेगा ताकि कंपनी की कमाई बढ़ सके। ग्रेग ने आगे कहा कि हमने इसे पहले बड़े देशों में टेस्ट किया, लेकिन इसमें और समय लगेगा ताकि सही बैलेंस बन सके।
फिलहाल टेस्ट किए जा रहे देशों में नेटफ्लिक्स (Netflix) अपने स्टैंडर्ड और प्रीमियम यूजर्स को सब अकाउंट जोड़ने का ऑप्शन देता है। हर सब अकाउंट का अपना प्रोफाइल होता है और उसे पर्सनलाइज्ड रेकोमेंडेशन्स मिलते हैं। यही नहीं, उनके पास खुद का Netflix यूजरनेम और पासवर्ड भी होता है। सब-अकाउंट यूजर्स बाद में अपने अकाउंट को सेपरेट भी कर सकते हैं। अगर, यूजर अपना अकाउंट ट्रांसफर करना चाहेंगे तो उन्हें अपनी बिलिंग इन्फॉरेमेशन देनी होगी।
यह भी पढ़ें…