Homeन्यूज़New Swift: अब नए लुक में आएगी Maruti Swift, फीचर्स भी होंगे...

New Swift: अब नए लुक में आएगी Maruti Swift, फीचर्स भी होंगे जबरदस्त

New Maruti Suzuki Swift: भारत में हर लोगो का सपना होता हैं कि उसके पास अच्छी अच्छी कार हो, इसी बीच Maruti Suzuki ने Swift के चाहने वाले को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल सुजुकी ने जापान मोबिलिटी शो-2023 न्यू जेनरेशन स्विफ्ट को अनवील कर दिया है। दुनियाभर के लोगों को लंबे समय से न्यू जेनरेशन स्विफ्ट का इंतजार है।

New Swift कब होगी लॉन्च

जानकारी के मुतााबिक इस कार को साल 2024 में लॅान्च किया जा सकता है। जापान में सुजुकी ने जिस मॉडल को शोकेस किया है, उसमें काफी सारे अपडेटेड और अडवांस फीचर्स देखने को मिल रहे हैं।

New Swift के फीचर्स

नई स्विफ्ट में जहां एक तरफ हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेंगे, जिससे इसकी माइलेज 35-40kmpl हो सकती है, वहीं इसमें 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। नई Swift के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी सारे बदलाव मिलेंगे। इसमें स्लीकर एलईडी हेडलाइट्स, एल-शेप की डीआरएल, क्लैमशेल बोन, नई ग्रिल और नए फॉग लैंप्स के साथ ही सी-शेप टेललाट्स और डुअल टोन अलॉय व्हील देखने को मिल सकते हैं।

नई जेनरेशन सुजुकी Swift के इंटीरियर की बात करें तो यह बेहद शानदार है। इसमें आपको अपडेटेड सेंटर कंसोल और डैशबोर्ड के साथ ही मल्टी-फंक्शनल फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलता है। साथ ही इसमें आपको 9 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, नए एसी वेंट्स, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, सेमी डिजिटल इंस्ट्रेमेंट क्लस्टर समेत काफी सारे और भी स्टैंडर्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे।

New Swift: अब नए लुक में आएगी Maruti Swift, फीचर्स भी होंगे जबरदस्त

इसके अलावा नई स्विफ्ट में 6 एयरबैग की सेफ्टी के साथ ही एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये देश की पहली ऐसी हैचबैक हो सकती है जिसमें कंपनी ADAS भी दे सकती है। कार की अपहॉलस्ट्री को भी बदल कर रख दिया गया है और अब ये लैदर टच के साथ दिखेगी। वहीं कार में एयर कंडीशन को भी बदल कर क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है।

New Swift की कीमत

हालांकि नई स्विफ्ट की कीमतों के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई भी खुलासा नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि ये पुराने मॉडल से कुछ ज्यादा ही कीमत पर उपलब्‍ध होगी। भारत में मौजूदा स्विफ्ट का बेस वेरिएंट 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्‍ध है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो ये आपको 9.03 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर मिलता है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News