Homeन्यूज़New Maruti Swift होगी देश की सबसे अधिक माइलेज देने वाली कार! New Maruti Swift होगी देश की सबसे अधिक माइलेज देने वाली कार!
नई जनरेशन की Maruti Suzuki Swift को लेकर काफी समय से चर्चा की जा रही है। इसकी टेस्टिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। वहीं इसे कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है। इस अपकमिंग Maruti Hatchback के स्टाइल, फीचर्स और पावरट्रेन कई खास बदलाव किए जाने की उम्मीद है। जैसा कि हाल में लॉन्च हुई Grand Vitara के स्ट्रोंन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की मांग अधिक है। नई Maruti Swift स्ट्रोंन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक इसका दावा किया गया है।
New Maruti Suzuki Swift का प्लेटफॉर्म
नई मारुति स्विफ्ट को Heartect प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इसे लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सुजुकी वॉयस असिस्ट और OTA (ओवर-द-एयर अपडेट) + बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम (नए स्मार्टप्ले प्रो+) के साथ पेश किया जा सकता है।
New Maruti Suzuki Swift का इंजन
Maruti Suzuki Swift को फिलहाल कोडनेम YED के नाम से जाना जा रहा है। नई New Maruti Swift टोयोटा की स्ट्रोंन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और नए 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इस अपडेट के साथ, स्विफ्ट देश में सबसे अधिक माइलेज देने वाली कार बन जाएगी।
ध्यान दें New Maruti Swift टॉप वेरिएंट को खास तौर से टोयोटा की स्ट्रोंन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाएगा। हैचबैक का निचला वेरिएंट 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आता रहेगा, जो 90bhp की पावर जनरेट कर सकता है। इसके अलावा यह हैचबैक CNG फ्यूल ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध होगी।
New Maruti Suzuki Swift का माइलेज
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि स्ट्रोंन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन वाली यह हैचबैक लगभग 35-40kmpl (ARAI सर्टिफाइड) का माइलेज देगी। इसका आउटगोइंग मॉडल 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन और मैनुअल-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह 23.76 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। स्विफ्ट का नया स्ट्रोंन्ग हाइब्रिड वर्जन अपकमिंग CAFE II (कॉर्पोरेट एवरेज फ्यूल इकॉनमी) स्टैंडर्ड को भी पूरा करेगा।
New Maruti Swift हैचबैक के हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत इसके नॉन-हाइब्रिड वर्जन की तुलना में लगभग 1.0- 1.50 लाख रुपये अधिक होने की उम्मीद है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक स्ट्रोंन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली स्विफ्ट 2024 की शुरुआत में (यानी जनवरी-मार्च) शोरूम में आएगी।
यह भी पढ़ें…
108