Nokia C22 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा चूका है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है। नोकिया सी22 फोन में 6.5-inch HD+ डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल है। वही यह फोन Android 13 (Go edition) पर काम करता है। यह स्मार्टफोन Unisoc SC9863A प्रोसेसर से लैस है।
Nokia C22 के फीचर्स
नोकिया सी22 फोन में 6.5-inch HD+ डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इसके अलावा, यह फोन Android 13 (Go edition) पर काम करता है। यह स्मार्टफोन Unisoc SC9863A प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB तक RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, इसके साथ 2GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट भी मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए नोकिया सी22 स्मार्टफोन में डुअल AI कैमरा दिया गया है। इसमें 13MP का प्राइमरी और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल होगा। फोन के बैक पर रियर फ्लैश एलईडी दी गई है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 3 दिन तक की यूसेज प्रोवाइड करेगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी व 3.5 हेडफोन जैक दिया गया है।
Introducing the all-new Nokia C22 comes with 4GB RAM + 2GB virtual RAM, 13MP dual rear camera, 1 year replacement guarantee and 3-day battery life to make you #LiveUntamed.
Pre-book now: https://t.co/tKvqK84hWj#NokiaC22 pic.twitter.com/FSSoImrkWZ
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) May 11, 2023