Homeन्यूज़अब Amazon 10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा, ये है वजह

अब Amazon 10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा, ये है वजह

Amazon: अमेज़न (Amazon) अपने 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) फिर फेसबुक की मेटा (Meta) और बाद में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपना स्टाफ कम किया है। इसके बाद अब अमेज़न (Amazon) भी अपने वर्किंग स्टाफ में छंटनी करने का फैसला लेने जा रही है। इसी हफ्ते कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा सकता है।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने सोमवार को एक रिपोर्ट में बताया कि Amazon का प्लान इस हफ्ते के शुरू होते ही कॉर्पोरेट और टेक्नोलॉजी नौकरियों में करीब 10 हजार लोगों की छंटनी करने का है। वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि छंटनी की कुल संख्या में अभी स्पष्टता नहीं है, ये कर्मचारी अमेजन के कॉर्पोरेट कर्मचारियों के करीबन 3 प्रतिशत और ग्लोबल वर्कफोर्स का एक प्रतिशत से भी कम हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि कटौती में अमेजन के डिवाइस ऑर्गेनाइजेशन जैसे कि वॉयस-असिस्टेंट Alexa, रिटेल डिवीजन और ह्यूमन रिसोर्स शामिल हैं।”

ये है बड़ा कारण

सूत्रों के अनुसार अमेज़न कंपनी (Amazon.com Inc) की बिक्री घटती जा रही है, जिसके कारण कंपनी पर लागत कम करने का दबाव बढ़ रहा है। बता दें कि सिर्फ अमेज़न ही नहीं, दूसरी कंपनियों में भी यही हालत है। इसके पीछे वैश्विक मंदी की आशंका है, जिसे देखते हुए बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने खर्चे घटाने में लग गई हैं।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News