Homeन्यूज़ओमिक्रोन : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्यों ने बढ़ाई सख्ती

ओमिक्रोन : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्यों ने बढ़ाई सख्ती

ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों को नए साल का जश्न घर पर रहकर ही मनाना होगा। ओमिक्रोन जिस तरह से देश में अपने पैर पसारता जा रहा है, उससे राज्य सरकारों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। इसे देखते हुए सरकारों ने एहतियाती कदम उठाते हुए नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है।

कई राज्यों में घर से बाहर न्यू ईयर पार्टी करने पर पाबंदी लगा दी गई है साथ ही स्कूल-कालेज बंद हैं और दफ्तरों में भी 50 फीसद उपस्थिति के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

शुक्रवार को पुडुचेरी सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। यहां रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा, जिसे 31 दिसंबर यानी आज से ही लागू किया जा रहा है। यह नियम एक महीने तक मतलब 31 जनवरी 2022 तक लागू रहेगा। पुडुचेरी सरकार ने सिर्फ वैकुंठ एकादशी पर रात्रि कर्फ्यू में छूट देने का निर्णय लिया है। इसी तरह दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों ने ओमिक्रोन के संक्रमण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News