Homeन्यूज़Online Payment: 1 अप्रैल से UPI ट्रांजैक्शन होगा महंगा, 2000 से ज्यादा... Online Payment: 1 अप्रैल से UPI ट्रांजैक्शन होगा महंगा, 2000 से ज्यादा के पेमेंट करने पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज
Online Payment: एक अप्रैल से महंगाई का एक और झटका लगा है। UPI से पेमेंट करना अब महंगा होगा। 1 अप्रैल से यूपीआई से पेमेंट करने पर आपको चार्ज देना होगा। यानी 1 अप्रैल से GPay, phonePe ,Paytm ऐप से पेमेंट करेन परचार्ज देना पड़ेगा।
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक यूपीआई पेमेंट सिस्टम इस सुझाव के बाद 2000 रुपए से अधिक से यूपीआई पेमेंट पर पीपीआई फीस यानी एक्सट्रा चार्ज लगाने की तैयारी कर रहा है।अगर ये होता है तो 2000 रुपये से अधिक के लेनेदेन पर 1.1 प्रतिशत का चार्ज लगेगा।
यह भी पढ़ें…
0