Homeन्यूज़Patna News: प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी गोली

Patna News: प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी गोली

Patna News: राजधानी पटना में बाइक सवार अपराधियों ने गुरुवार दोपहर एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक का नाम अमित कुमार बताया जाता है। वह फुलवारी शरीफ में नालंदा बिस्कुट कंपनी के मोड़ के पास द्वारका अपार्टमेंट में रहता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हत्या के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

दिनदहाड़े दौड़ाकर गोली मारी

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक अपने बच्चे को स्कूल से लाने के लिए अपार्टमेंट के बाहर मुख्य सड़क पटना खगौल रोड पर आया था, तभी बाइक सवार अपराधियों को देखकर वह अपने अपार्टमेंट की ओर भागने लगा। अपराधियों ने पीछा करके अपार्टमेंट परिसर में घुसकर उसे गोलियों से भून डाला।

फुलवारी शरीफ डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि घटना के बाद घायल अवस्था में उसे एम्स ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही अमित की मौत हो गई।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. बताया जाता है कि अमित कुमार झारखंड के रांची के एक मामले में जेल भी जा चुका है और जेल से छूटने के बाद फुलवारी शरीफ के अपने द्वारका अपार्टमेंट में रह रहा था, जहां द्वारका अपार्टमेंट है पहले वहां अमित का प्रकाश टॉकीज सिनेमा हॉल चलता था

यह भी पढ़ें…

UP Diwali Bonus: दिवाली पर योगी सरकार का तोहफा, कर्मचारियों का Diwali Bonus के बाद 3% DA बढ़ा

Vipin Kumarhttps://nation9network.com/
मेरा नाम विपिन कुमार है मैं पिछले 4 वर्षों से ट्रेंडिंग खबरों पर काम कर रहा हूँ। और मुझे लेटेस्ट खबरों पर काम करना बेहद पसंद है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here