Homeन्यूज़Motorola Razr 40 Ultra का तस्वीरें लीक, जाने खासियत

Motorola Razr 40 Ultra का तस्वीरें लीक, जाने खासियत

Motorola Razr 40 Ultra: मोटोरोला कंपनी अपना नया स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने वाला हैं, जिसका नाम Motorola Razr 40 Ultra होगा। यह एक फ्लिप स्मार्टफोन है। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इस हैंडसेट की फोटो लीक्स हो गई है। मोटोरोला के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कलर वेरिएंट की बात करें तो यह बाबेरी, ब्लैक और ब्लू कलर में दस्तक दे सकता है। इस हैंडसेट में वायरलेस चार्जिंग के अलावा USB Type-C पोर्ट और कई खूबियां देखने को मिल सकती हैं।

वही टिप्स्टर इवान ब्लास ने एक इमेज को अपलोड किया है और इसे Motorola Razr 40 Ultra की ऑफिशियल इमेज बताया है। इसका डिजाइन फोल्ड स्क्रीन वाले फोन का है। टिप्स्टर ने इसके कलर वेरिएंट का भी खुलासा किया है। फोटो देखकर पता चलता है कि यह इस बार काफी आकर्षक वेरिएंट में दस्तक दे सकता है।

Motorola Razr 40 Ultra के फीचर्स

मोटोरोला के इस अपमिंग हैंडसेट में दो डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें एक इनर डिस्प्ले होगी, जिसका साइज 6.9 इंच तक हो सकता है। इसमें 120hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। बाहर की तरफ 3.26 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है।

Motorola Razr 40 Ultra Official Press Images Leaked Ahead of Launch; Design  and Colour Options Revealed - MySmartPrice

वहीं सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 4 में 1.9 इंच का आउटर स्क्रीन दिया जा सकता है। स्मार्टफोन की दोनों ही स्क्रीन पर AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। लीक्स फोटो में रियर डुअल कैमरा को साफ दिखाया है, जिसमें LED Flash लाइट भी मिलेगी। कैमरे के चारों तरफ स्क्रीन को फिट किया है, जैसे पंच होल कटआउट पर इस्तेमाल किया जाता है।

मोटोरोला के इस हैंडसेट में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे स्मूद एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा। इस हैंडसेट में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। साथ ही इसमें 3,640mAh की बैटरी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News