Ravichandran Ashwin ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट लेकर रचा कीर्तिमान

0
63

Ravichandran Ashwin: भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज की पारी को समेटने में सबसे बड़ा योगदान दिया। उन्होंने भारत के लिए सबसे पहला विकेट निकाला और पूरी पारी में पांच विकेट हासिल किये। अश्विन की लहराती गेंदों के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज नहीं टिक पाए और पूरी टीम 150 रनों पर ऑलआउट हो गई।

अश्विन ने रचा कीर्तिमान

इस मैच में अश्विन ने लगभग 25 ओवर गेंदबाजी की और 6 मेडन ओवर के साथ 60 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इन विकेटों के साथ ही उन्होंने इटरनेशन क्रिकेट में अपने 700 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।

मैच का हाल

इस मैच में वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान क्रैग ब्रैथवेट और टेगेनरीन चंद्रपॉल पारी की शुरूआत करने के लिए आए हैं। वेस्टइंडीज की टीम देखते ही देखते 150 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 5 और रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 80 रन बना लिए हैं। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल 40 और रोहित शर्मा 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here