Homeन्यूज़भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च होगी Realme 10 Pro Series, शानदार...

भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च होगी Realme 10 Pro Series, शानदार फीचर्स के साथ

Realme 10 Pro Series: रियलमी भारत में अपनी नई सीरीज को 8 दिसंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में इस सीरीज को चीन में लॉन्च किया है। जिसके मुताबिक इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- realme 10 pro +5G, Realme 10 pro 5G हो सकते हैं। ब्रांड पिछले कुछ हफ्तों से Realme 10 Pro 5G सीरीज के ग्लोबल और भारत लॉन्च को टीज कर रहा है। आज यानी 24 दिसंबर को रियलमी इंडिया ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि की है ये सीरीज 8 दिसंबर लॉन्च होगी।

Realme 10 Pro Series 5G Specifications

भारत में रियलमी 10 प्रो प्लस 5जी और रियलमी 10 प्रो 5जी के स्पेसिफिकेशन चीनी वेरिएंट के समान होने की उम्मीद है। दोनों स्मार्टफोन Realme UI 4 के साथ Android 13 पर चलते हैं और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले पैक करते हैं। रियलमी 10 प्रो प्लस 5जी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 SoC द्वारा संचालित है। इसके विपरीत, रियलमी 10 प्रो 5जी में हुड के नीचे एक स्नैपड्रैगन 695 5G SoC है।

रियलमी 10 प्रो + 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राथमिक कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। दूसरी ओर, रियलमी 10 प्रो 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी स्नैपर शामिल है। दोनों फोन 16-मेगापिक्सल के फ्रंट शूटर से लैस हैं। रियलमी 10 प्रो प्लस 5जी और रियलमी 10 प्रो 5जी में 5,000mAh की बैटरी है।

jagran

Realme 10 Pro Series 5G Launch Price in India

रियलमी 10 प्रो 5जी सीरीज का पिछले हफ्ते कंपनी के होम मार्केट में अनावरण किया गया था। चीन में, Realme 10 Pro+ की कीमत 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 1,699 (लगभग 19,500 रुपये) है। जबकि रियलमी 10 प्रो की कीमत 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 1,599 (लगभग 18,500 रुपये) है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News