Realme P2 Pro 5G: रियलमी कम्पनी ने भारतीय बाजार अपना एक और तगड़े फीचर्स वाले फोन को लॉन्च कर दिया हैं। इस फोन का नाम Realme P2 Pro 5G नाम हैं, इस फोन में आपको कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।
Realme P2 Pro 5G मोबाइल फोन में 80W फास्ट चार्जिंग और 5200mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है। आइये जानते हैं रियलमी के नए फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत की डिटेल।
Realme P2 Pro 5G Specifications
Display: इस स्मार्टफोन में मिलने वाली डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.7 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स और टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। इस पर Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन ग्लास लगा है। इसको रेन वॉटर स्मार्ट टच सपोर्ट के साथ लाया गया है। यानी कि आप इसका इस्तेमाल बारिश में भी कर सकते हैं।
Processor: फोन में मिलने वाले प्रोसेसर की बात करे तो इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने P2 Pro 5G में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 12GB तक रैम मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 4,500mm² VC कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है।
Camera: शानदार फोटोग्राफी करने के लिए रियलमी पी2 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP और 8MP का लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Battery: बैटरी बैकअप के मामले में रियलमी पी2 प्रो में 5200mAh की बैटरी दी गई है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग मिली है। इसमें कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
Realme P2 Pro 5G Price
रियलमी पी2 प्रो को 8GB+128, 12GB+256 और 12GB+512GB स्टोरेज ऑप्शन में उतारा गया है। इनकी कीमत 21,999 रुपये, 24999 रुपये और 27,999 रुपये है। हालांकि, दिवाली से पहले तीनों वेरिएंट को क्रमश: 19,999 रुपये, 21,999 रुपये और 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी Early बर्ड सेल 17 सितंबर से Flipkart पर शुरू होगी।
यह भी पढ़ें…
Suryakumar Yadav Birthday: 34 के हुए सूर्या, उनके टॉप 10 रिकार्ड जो आप भी नहीं जानते!
[…] […]
Wow amazing blog layout How long have you been blogging for you made blogging look easy The overall look of your web site is magnificent as well as the content
Thank you for the auspicious writeup It in fact was a amusement account it Look advanced to far added agreeable from you However how can we communicate
obviously like your website but you need to test the spelling on quite a few of your posts Several of them are rife with spelling problems and I to find it very troublesome to inform the reality on the other hand Ill certainly come back again
Hey there You have done a fantastic job I will certainly digg it and personally recommend to my friends Im confident theyll be benefited from this site