Selena Gomez: हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और सिंगर सेलेना गोमेज एक बार फिर इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली महिला बन गई हैं। सेलेना गोमेज के इंस्टाग्राम पर 385 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।
लेकिन सेलेना गोमेज को लेकर जो खबर सामने आ रही है, वो बेहद चौंकाने वाली है। उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया है। ऐसा पहली बार नहीं है कि सेलेना ने पहली बार सोशल मीडिया पर ब्रेक लिया है। इससे कुछ सालों पहले भी सेलेना ने सोशल मीडिया से ब्रेक लिया था। हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने वापसी कर ली थी। हलाकि अब फिर से उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है।
सेलेना ने अपने फैंस से कही ये बात
उन्होंने टिक टॉक पर बात करते हुए बताया कि वह सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं, पूरी दुनिया में मेरे सबसे अच्छे दोस्त और सबसे अच्छे फैंस हैं। और हां, मैं सोशल मीडिया से जा रही हूं, क्योंकि ये थोड़ा मूर्खतापूर्ण है। लेकिन मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं। मैं बहुत जल्द आप लोगों से मिलती हूं।”
गंभीर बीमारी से जूछ रही हैं सिंगर
बता दें, इन दिनों एक खतरनाक बीमारी से पीड़ित है। उन्होंने टिकटॉक के लाइव सेशन के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि वह ‘ल्यूपस; नाम की एक बीमारी से जूझ रही हैं। ये एक ऐसी बीमारी है, जिसका फिलहाल कोई इलाज नहीं है। इस बीमारी का इलाज पूरी तरह से दवाओं पर टिका हुआ है। यह एक ऐसी बीमारी है जिससे शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं, जैसे की शरीर में सूजन आ जाती है।