Homeन्यूज़Shah Rukh Khan: "मैं अकबर हूं, जॉन एंथोनी और दीपिका अमर है"

Shah Rukh Khan: “मैं अकबर हूं, जॉन एंथोनी और दीपिका अमर है”

Shah Rukh Khan: शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान आते ही सिनेमाघरों में छा गई है। फिल्म ने रिलीज के पांच दिनों के अंदर ही छप्पर फाड़ कमाई कर ली है। पठान की सक्सेस के बाद अब फिल्म की टीम सेलिब्रेशन का मजा ले रही है। इस बीच पठान की कास्ट ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।

हम अमर, अकबर और एंथोनी हैं

शाह रुख ने कहा, “दीपिका अमर हैं, मैं अकबर हूं, जॉन एंथोनी है। हम सिनेमा के अमर, अकबर और एंथोनी हैं। हम आपसे प्यार करते हैं और इसलिए फिल्में बनाते हैं और इससे बढ़कर कुछ भी नहीं है। जब हम अपनी कहानी बता रहे हैं होते हैं तो हम किसी का मजाक नहीं उड़ा रहे होते हैं। हम बस उस भाषा का इस्तेमाल कर रहे होते है जो यंग जेनरेशन आराम से बोल सके।”

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here