Homeन्यूज़Gadar 2 का पोस्टर शेयर कर बॉबी देओल ने लिखा- हिंदुस्तान जिंदाबाद

Gadar 2 का पोस्टर शेयर कर बॉबी देओल ने लिखा- हिंदुस्तान जिंदाबाद

Gadar 2: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। गदर में जहां हैंडपम्प उखाड़कर सिनेमाघरों में दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देने वाले सनी देओल यानी तारा सिंह के हाथ में हथौड़ा नजर आ रहा है। तारा सिंह की आंखों में गुस्सा नजर आ रहा है। उनके हाथ में हथौड़ा है, और काले कपड़ों के साथ हरे रंग की पगड़ी भी पहन रखी है। इस तरह एक बार फिर सनी देओल ने इशारा कर दिया है कि दुश्मनों की वह नींद हराम करने वाले हैं। इस पोस्टर को उनके भाई बॉबी देओल ने शेयर किया है।

बॉबी देओल ने शेयर किया ‘गदर 2’ का पोस्टर

बॉबी देओल ने सनी देओल की ‘गदर 2’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद है! हिंदुस्तान जिंदाबाद था! और जिंदाबाद रहेगा। इस स्वतंत्रता दिवस पर। गदर 2 11 अगस्त 2023 को रिलीज हो रही है।’ गदर 2 को अनिल शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं और उनके साथ अमीषा पटेल के साथ ही उत्कर्ष शर्मा भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग से जुड़ी फोटो लंबे समय से सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही थीं।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here