Homeन्यूज़T20 क्रिकेट में शोएब मलिक ने कीरोन पोलार्ड को पछाड़ बना दिया...

T20 क्रिकेट में शोएब मलिक ने कीरोन पोलार्ड को पछाड़ बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

T20: पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक ने टी 20 क्रिकेट में बड़ा कारनामा कर दिखाया है। शोएब मलिक ने लंका प्रीमियर लीग (LPL 2022) के पहले ही मैच में 30 रन ठोक अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया। वह वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड को पछाड़ T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए।

मलिक ने जाफना किंग्स और गाले ग्लेडिएटर्स के बीच LPL 2022 के पहले मुकाबले में जाफना किंग्स की ओर से खेलते हुए ये मुकाम हासिल किया। मलिक के नाम टी 20 क्रिकेट में 11,932 रन हो चुके हैं, जबकि पोलार्ड के नाम 11,915 रन दर्ज हैं। अपने करियर में सबसे ज्यादा टी 20 रन बनाने के मामले में टॉप पर वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिस गेल का नाम है। गेल के नाम 14,562 रन के साथ रिकॉर्ड दर्ज है।

विराट कोहली चौथे स्थान पर

टी 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक 11,326 रन ठोके हैं। पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर का नाम है, जिन्होंने 11,080 रन बनाए हैं। मलिक अब भी एक्टिव क्रिकेट हैं, देखना होगा कि वे अपने करियर में कितने रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here