Homeन्यूज़Sunita Baby ने ‘मेरी जवानी मांगे पानी-पानी’ पर लगाए जोरदार ठुमके

Sunita Baby ने ‘मेरी जवानी मांगे पानी-पानी’ पर लगाए जोरदार ठुमके

Sunita Baby Dance Video: हरियाणवी डांसर सुनीबा बेबी अपने डांस से जनता का दिल लूटने में इतनी माहिर हो गई हैं कि इनके आते ही तालियों की आवाज सुनाई देने लग जाती है। वहीं आजकल सुनीता का एक पुराना डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह ‘मेरी जवानी मांगे पानी-पानी’ गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुनीता बेबी पीले कलर का सूट पहनकर अपना जलवा बखूबी बिखेर रही हैं। इस दौरान वह ‘मेरी जवानी मांगे पानी पानी’ गाने पर ऐसे गजब के ठुमके स्टेज पर लगा रही है, जिसे देखकर जनता अपनी आंखें नहीं झपका पा रही है। सुनीता डांस के अलावा गजब के एक्सप्रेशंस देकर भी पब्लिक के दिलों में आग लगा रही हैं।

देखे वीडियो

वही इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Lukman khan पर शेयर किया गया है जिसे लोग जमकर प्यार दे रहे हैं। साथ ही इस वीडियो को अब तक छह लाख 85 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद कमेंट भी किए हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा ‘आपका डांस बहुत पसंद आया’।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News