Tecno Spark 20C: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन आये दिन लॉन्च होते रहते है। इस बीच टेक्नो कम्पनी ने भारत में एक और फ़ोन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम Tecno Spark 20C है। वही फ़ोन की सेल शुरू हो गई है। इस फ़ोन को आप बेहद कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स दिए गए है।
Tecno Spark 20C के फीचर्स तथा सपर्सिफिकेशन्स की बात करे तो कंपनी ने 6.6 इंच का डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा तथा 5000mAH बैटरी के साथ पेश किया गया है। तो चलिए और विस्तार से जानते है इस फ़ोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में
Tecno Spark 20C Highlight
Brand | Tecno |
Model | Spark 20C |
Battery | 5000mAH |
Display | 6.60 Inch |
Processor | octa-core |
Rear camera | 50-megapixel |
Front camera | 8-megapixel |
Price in India | ₹8,999 |
Tecno Spark 20C Phone All Specifications
Tecno Spark 20C स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो 6.6 इंच और रेजलूशन 720 × 1612 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। इसमें Dynamic Port फीचर मिलेगा, जिसमें Apple के Dynamic island की तरह नोटिफिकेशन शो होंगे।
इसके साथ फोन में 8GB RAM + 8GB RAM वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। इस हिसाब से यह फोन 16GB RAM एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा। वहीं, फोन की स्टोरेज 128GB की होगी।
यह भी पढ़ें… Honor Days Sale on Amazon: 200MP कैमरा वाला स्मार्टफोन पहली बार हुआ इतना सस्ता
Tecno Spark 20C Phone Camera
Tecno Spark 20C फोन के कैमरा सेटअप की बात करे तो फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी और वीडियो कलिंग के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Tecno Spark 20C Phone Battery
Tecno Spark 20C स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप कि बात करे तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यह डुअल SIM, 4G, WiFi, ब्लूटूथ, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक आदि के साथ आता है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स हैं और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
यह भी पढ़ें… Reel Creators के लिए 4 बेस्ट 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे कड़क फीचर्स
Tecno Spark 20C Phone Price and Offers
टेक्नो स्पार्क 20सी की कीमत 8,999 रुपये है। इस प्राइस में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। और लेदर डिजाइन वाले मैजिक स्क्रीन ग्रीन, मिस्ट्री वाइट, गोल्ड और ग्रैविटी ब्लैक कलर ऑप्शंस में मिलेगा।
इस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को एक साल के लिए OTTPlay का सब्सक्रिप्शन और किफायती ईएमआई मिलेगी।
यह भी पढ़ें…