आप ऐसे कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को जानते होंगे जिन्हें हर साल किसी ना किसी अवार्ड से नवाजा जाता है चाहे वह नेशनल अवार्ड हो या कोई फिल्मी अवॉर्ड। लेकिन आपको यह जानकर बेहद हैरानी होगी कि इंडस्ट्री में कुछ ऐसे भी सितारे हैं, जिनके नाम गिनीज बुक में दर्ज हैं। तो आइए आपको बताते हैं सितारों के उन कारनामों के बारे में, जिसकी वजह से इनके नाम गिनीज बुक में दर्ज हो गए।
1- अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन के नाम 19 अन्य सिंगर्स के साथ ‘हनुमान चालीसा’ गाने के लिए गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
2- अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन ने फ़िल्म दिल्ली 6 के प्रमोशन के दौरान अपने प्राइवेट जेट से 12 घंटे में 1800 किलोमीटर तक ट्रेवल किया, जिसके चलते उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है।
3- शाहरुख़ ख़ान
शाहरुख़ ख़ान का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एक्टर के तौर पर दर्ज है। साल 2013 में इनकी कुल कमाई 220.5 करोड़ रुपये थी।
4- आशा भोसले
दिग्गज गायिका आशा भोसले ने अपने फ़िल्मी करियर में कई गाने गाए हैं। इन्होंने अक्टूबर 2011 में अधिकतम स्टूडियो रिकॉर्डिंग के लिए गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। TOI के अनुसार, आशा ताई ने कई भारतीय भाषाओं में लगभग 11,000 गाने रिकॉर्ड किए हैं।
5- कुमार सानू
फ़ेमस सिंगर कुमार सानू ने अधिकतम गाने रिकॉर्ड करने के लिए गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम बनाया। इन्होंने 1993 में एक दिन में 28 गाने रिकॉर्ड करके ये रिकॉर्ड बनाया था।
6- कैटरीना कैफ़
कैटरीना कैफ़ ने सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस के रूप में गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। 2013 में इनकी कुल कमाई 63.75 करोड़ रुपये थी।
7- समीर अंजान
फ़ेमस गीतकार समीर अंजान ने 2015 तक 3,524 गानें लिखे, जिसकी वजह से इनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है।
8- अशोक कुमार
1936 में जीवन नैया के साथ अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत करने वाले अभिनेता अशोक कुमार ने काफ़ी लंबे समय तक मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके लिए इनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है।
9- जगदीश राज
जगदीश राज ने सबसे टाइप कास्ट अभिनेता का गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इन्होंने 144 फ़िल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी।
10- ललिता पवार
एक्ट्रेस से निगेटिव रोल में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस ललिता पवार भी इस रेस में हैं। बता दें कि उन्होंने बारह साल की उम्र से ही बॉलीवुड में कदम रख दिया था और अपने 70 साल के फिल्मी करियर में सात सौ से भी ज्यादा फिल्मों में लगातार काम किया है। ललिता पवार ही अकेली ऐसी एक्ट्रेस रहीं हैं जिन्होंने लगातार 70 साल तक बॉलीवुड में काम किया था।
11- दि कपूर फ़ैमिली
बॉलीवुड की चर्चित फ़ैमिली ‘दि कपूर फ़ैमिली’ ने भी गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बनाई है। पृथ्वीराज कपूर परिवार के पहले अभिनेता थे उसके बाद पीढ़ी दर पीढ़ी ये सिलसिला जारी है।
12. सोनाक्षी सिन्हा
मार्च 2016 में सोनाक्षी सिन्हा ने सबसे पापुलर यंग एक्ट्रेस होने का गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
यह भी पढ़ें…