Homeन्यूज़iPhone 14 Pro Max, वॉच 8 सीरीज समेत ये दमदार प्रोडक्ट्स ले...

iPhone 14 Pro Max, वॉच 8 सीरीज समेत ये दमदार प्रोडक्ट्स ले सकते हैं एंट्री

Apple iPhone 14 Pro Max: एप्पल के इवेंट में अब कुछ ही दिनों का फासला रह गया है। एप्पल फैंस इन लॉन्च इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी अपने एनुअल इवेंच में 4 नए आईफोन्स- iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max और Watch Series 8 समेत कई प्रोडक्ट्स पेश कर सकती है। ये इवेंट 7 सितंबर को होगा, जो कि एक प्री-रिकॉर्डेड वीडियो के माध्यम से दिखाया जाएगा। वहीं आईफोन 14 की ये सीरीज बुकिंग के लिए 9 सितंबर से उपलब्ध हो जाएगी। वहीं इन 14 सीरीज की फर्स्ट सेल 16 सितंबर से शुरू होगी।

iPhone 14 की कैसा होगा कैमरा

MacRumors की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 14 और एप्पल वॉच सीरीज 8 को एप्पल के सितंबर लॉन्च इवेंट में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में इस बार नया नॉच दिया जाएगा और साथ ही मेजर कैमरा एनहेंसमेंट के साथ पिल डिजाइन भी दी जा सकती है।

Apple iPhone 14 Pro and iPhone 14 Pro Max pop in purple in incredibly life-like fan-made concept renderings - NotebookCheck.net News

नए Pro मॉडल्स में इस बार फास्टर चिप्स दी जा सकती है। वहीं स्टेंडर्ड iPhone 14 मॉडल्स में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लेकिन iPhone 14 Pro मॉडल में अपेडेटेड कैमरा टेक्नोलॉजी शामिल की जा सकती है।

एप्पल iPhone 14 की संभावित कीमत

MacRumors के मुताबिक, ‘iPhone 14 Pro की कीमत 87,838.12 रुपए और iPhone 14 Pro Max की कीमत 95,830.67 के आस-पास हो सकती है। हालांकि iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की कीमत में $1099 और $1199 रुपए का उछाल देखा जा सकता है। ऐसा कॉम्पूनेंट्स के दाम बढ़ने की वजह से हुआ है। एप्पल का मक्सद प्रो और नॉन प्रो फोन्स को अलग करने का है।

एप्पल के अगले आईफोन के लॉन्च से पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि Cupertino बेस्ड कंपनी मैनुफैक्चरिंग प्लान में कुछ बदलाव करने वाली हैं। कंपनी अपना मैनुफैक्चरिंग प्लांट चीन से भारत में शिफ्ट करने जा रही है. Zee Business channel की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लूमबर्ग का कहना है कि एप्पल अपने आईफोन 14 सीरीज की मैनुफैक्चरिंग भारत में करेगी। नया बदलाव US और China के बीच’One China’ पॉलिसी के तहत हुआ है।

iPhone 14 की कैसी होगी स्क्रीन

iPhone 14: diseño, especificaciones y precio

ऐसी चर्चा है कि इस बार सीरीज में आईफोन मिनी मॉडल नहीं होगा। आईफोन में इस बार 6.1-इंच वाली स्टैन्डर्ड स्क्रीन मिलेगी, साथ ही iPhone 14 Max स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की बड़ी स्क्रीन मिल सकती है। इसके अलावा सीरीज में iPhone Pro की भी 6.1-इंच वाली स्टैन्डर्ड स्क्रीन और एक बड़ी स्क्रीन (6.7-इंच) वाला iPhone 14 Pro Max शामिल होगा। आइए जानते हैं इस बार आपको मेड इन आईफोन मिलेगा या फिर मेड इन चीन।

iPhone 14 specs: what we expect for all four new iPhones | Tom's Guide

इन कलर वैरिएंट्स में लॉन्च हो सकती हैं iPhone 14 सीरीज

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक Apple iPhone 14 सीरीज के मोबाइल फोन उन्हीं कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किए जाएंगे, जो अभी 13 सीरीज में उपलब्ध हैं। iPhone 13 और iPhone 13 मिनी की तुलना में iPhone 14 और iPhone 14 मैक्स ब्लैक (मिडनाइट), वाइट (स्टारलाइट), ब्लू, रेड और पर्पल कलर में लॉन्च किए जा सकते हैं।

Source Link

यह भी पढ़ें….

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News