Top Indian Film : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सूर्या (Suriya) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जय भीम’ (Jai Bhim) को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है और इसकी स्टोरी लाइन ने लोगों को बहुत इम्प्रेस किया है। फिल्म को इतना पसंद किया जा रहा हैं कि एक के बाद एक यह कई रिकॉर्ड बनाती जा रही है।
यह फिल्म आईएमडीबी पर अब तक की सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्म बन गई है। कमाल की बात तो यह है कि फिल्म ने ऑल टाइम सुपरहिट द शॉशंक रिडेम्पशन (The Shawshank Redemption) और द गॉडफादर (The Godfather) जैसी फिल्मों को भी मात दे दी है। कई लोगों के लिए इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है। लेकिन ये सच हैं। जय भीम ने अब तक की सभी फिल्मों को मात देते हुए आईएमडीबी पर टॉप फिल्मों की लिस्ट में फर्स्ट पोजीशन हासिल की है। फिल्म को 10 में से 9.6 स्टार्स रेटिंग मिली है।
फिल्म जय भीम
सुपरस्टार सूर्या की फिल्म जय भीम अब तक चर्चा में है। इस फिल्म को लोगों ने बेहद पसंद किया. फिल्म की कहानी एक आदिवासी मजबूर महिला को इंसाफ दिलाने की है। सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म को दर्शकों को खूब प्यार मिला और इसी वजह से यह लिस्ट में पहले नंबर पर है।
एक 2021 भारतीय तमिल भाषा की फ़िल्म है। यह टी.जे. ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित और 2डी एण्टरटेनमेण्ट द्वारा निर्मित है। फ़िल्म में सूर्या, प्रकाश राज, राजिशा विजयन, लिजोमोल जोस, राव रमेश और के. मणिकन्दन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह 1993 की एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जो मद्रास उच्च न्यायालय में वकील चन्द्रू (जो बाद में मद्रास उच्च न्यायालय में न्यायधीश बने।) द्वारा लड़े गया एक केस पर आधारित है। फिल्म की कहानी सिंघनी और राजकन्नू नामक ईरुला आदिवासी जोड़े के जीवन और उन पर पुलिस की ज्यादतियों पर आधारित है। सिंघनी अपने पति को न्याय दिलाने के लिए एक वकील चन्द्रू की सहायता लेती है।
यह भी पढ़ें…
Fantastic web site. A lot of helpful information here.
I am sending it to several friends ans additionally sharing in delicious.
And of course, thanks on your effort!