Toyota Innova Crysta: भारतीय बाजार में आज कल Toyota कंपनी कारो को काफी पसंद किया जाता है। क्योंकि उसकी बहुत सी गाड़ियां अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस के वजह से सभी के दिलों में जगह बनती जा रही।
Toyota Innova Crysta Feature
Toyota Innova Crysta कार के ब्रांडेट फीचर्स की अगर बात करे तो आपको बहुत से फीचर्स भी दिए जायेगे। जैसे की ऊपर की और सनरूफ, soft touch traitor seat, ऑटो फोल्डिंग मिरर, रियर कैमरा, डायमंड कट एलॉय व्हील, एक एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, म्यूजिक कंट्रोल, म्यूजिक सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, आगे की तरफबेहतरीन हेडलाइट हैलोजन और वुड पैनल, अंदर की तरफ ही एक बेहतरीन डिस्प्ले जैसी सुविधा भी दी जाएगी।
Toyota Innova Crysta Engine
Toyota Innova Crysta कार के दमदार इंजन की अगर बात करें तो आपको 2.4 लीटर का डीजलइंजन का भी उपयोग किया जायेगा। जो इंजन 5speed manual transmission के साथ में आता है। इनोवा में एक और ड्राइविंग मोड जैसे मोड भी दिए जायेगे। Toyota Crysta में आपको 12 km का बेस्ट माइलेज भी दिया जायेगा।
Toyota Innova Crysta Price
Toyota Innova Crysta कार की बेस्ट वेरिएंट की रेंज भारतीय बाजार में 21 लाख से चालू होती है। अगर आप भी ये टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के 8 सीटवेरिएंट की बात करें तो ये 21.44 लाख की रेंज में मिलेगी।
यह भी पढ़ें…