Homeन्यूज़24GB रैम और 6,000mAh बैटरी के साथ पेश हुआ Vivo Y200i स्मार्टफोन

24GB रैम और 6,000mAh बैटरी के साथ पेश हुआ Vivo Y200i स्मार्टफोन

Vivo Y200i Phone: टेक कंपनी आये दिन अपना एक से बढ़कर एक दमदार फोन पेश करती रहती है। इसी कड़ी में वीवो ने अपनी वाई-200 सीरीज में नया स्मार्टफोन Vivo Y200i लॉन्च कर दिया है।

Vivo Y200i में 24जीबी तक रैम, 6000mAh बड़ी बैटरी, 6.72 इंच का डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा जैसे कई फीचर्स प्रदान करता है। आइए, आगे मोबाइल की चीन में कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन को विस्तार से जानते हैं।

Vivo Y200i Specifications

Vivo Y200i 5G फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो फोन में 6.72 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन , 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। विवो वाई200आई में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर लगाया है।

फोन में 12GB रैम के साथ 12GB वर्चुअल रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज है। Vivo Y200i सॉफ्टवेयर के लिहाज एंड्रॉइड 14 आधारित ओरिजिनओएस 4 पर काम करता है।

Vivo Y200i Camera

कैमरा सेटअप की बात करे तो Vivo Y200i में सेल्फी और वीडियो कॉल करने के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है। जबकि बैक पैनल पर डुअल कैमरा लगा है। जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस और 2MP का पोर्ट्रेट लेंस मिलता है।

Vivo Y200i

Vivo Y200i Battery

Vivo Y200i स्मार्टफोन में बैटरी बैकअप की बात करे तो 44W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 6,000mAh बैटरी से लैस रखा गया है।

वीवो के नए मोबाइल में पानी और धूल से बचाव वाली IP64 रेटिंग, डुअल सिम 5जी, डुअल स्पीकर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 4.2 जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

Vivo Y200i Price

Vivo Y200i स्मार्टफोन को चीन में तीन स्टोरेज में पेश किया गया है। 8GB रैम + 128GB स्टोरेज CNY 1,599 करीब 18,802 रुपये का है। 12GB रैम + 256GB मेमोरी CNY 1,799 लगभग 21,154 रुपये का है। Vivo Y200i 5G स्मार्टफोन आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी सेल 27 अप्रैल से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News