Vivo Y27 or Vivo T2 5G: चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड वीवो ने उसके दो स्मार्टफोन्स Vivo Y27 और Vivo T2 5G फोन के कीमतों में भारी कटौती की है। कंपनी ने लॉन्च प्राइस के मुकाबले 3 हजार रुपये की बड़ी कटौती की है। नए प्राइस आज से प्रभावी हो गए हैं। यही नहीं, बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 1 हजार रुपये तक और छूट दी जा रही है।
Vivo Y27 New Price
Vivo Y27 के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब यह स्मार्टफोन इसी स्टोरेज मॉडल के साथ 11,999 रुपये में लिया जा सकता है। जो यूजर्स एसबीआई, यस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, डीबीएस बैंक, फेडरल बैंक और इंडसइंड बैंक कार्ड के साथ इस डिवाइस को खरीदते हैं वो 1,000 रुपये तक के कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। नई कीमतें आज से ही Flipkart, वीवो इंडिया के ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर प्रभावी हो गई हैं।
Vivo T2 5G New Price
Vivo T2 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इस मॉडल के दाम 15,999 रुपये कर दिए गए हैं। 8GB+128GB वेरिएंट की लॉन्च कीमत 20999 रुपये थी। वह अब 17,999 रुपये में उपलब्ध है। ये कीमत भी आज से प्रभावी है।
यह भी पढ़ें…