Vivo Y78t: वीवो कंपनी ने अपनी Y सीरीज का नया स्मार्टफोन Y78t पेश कर दिया है। इसमें 6.64 इंच IPS LCD डिस्प्ले फुल HD+ रिजॉल्यूशन के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 6 Gen 1 SoC 12 GB के RAM के साथ है। इसे Snowy White, Distance Mountains Green और Moon Shadow Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।
Vivo Y78t के फीचर्स
Vivo Y78t के स्मार्टफोन के फीचर्स की बात की जाये तो इस स्मार्टफोन में 6.64 इंच फुल HD+ (2,388 x 1,080 पिक्सल) LCD IPS डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 394 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ है। इसके डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए मध्य में नॉच दिया गया है। इसमें हुड के नीचे ऑक्टाकोर 4 nm Snapdragon 6 Gen SoC 12 GB के LPDDR4X RAM के साथ है।
इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में f/1.8 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसके कनेक्टिविटी के विकल्पों में 5G, Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS, Beidou, Glonass, Galileo, QZSS और USB Type-C पोर्ट दिए गए हैं।
अगर इस फ़ोन के बैटरी बैकअप की बात की जाये तो इसमें 6,000 mAh की बैटरी 44 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका साइज 164.63 x 75.80 x 9.10 mm और भार लगभग 199 ग्राम का है।
Vivo Y78t स्मार्टफोन की कीमत
इस स्मार्टफोन के 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 1,499 (लगभग 17,000 रुपये) है। इसके 8 GB RAM + 128 GB और 8 GB RAM + 256 GB वेरिएंट के प्राइस का पता नहीं चला है।