Homeन्यूज़Titanic Submersible: टाइटैनिक का मलबा देखने गए, 5 लोगों की मौत

Titanic Submersible: टाइटैनिक का मलबा देखने गए, 5 लोगों की मौत

Titanic Submersible: लापता टाइटन पनडुब्बी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहाज का संचालन करने वाली कंपनी ने कहा है कि लापता टाइटन पनडुब्बी के सभी पांच यात्रियों की मौत हो गई है।

ओशनगेट एक्सपीडिशन का कहना है कि उसके पायलट और मुख्य कार्यकारी स्टॉकटन रश, यात्रियों में शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद, हामिश हार्डिंग और पॉल-हेनरी नार्जियोलेट को हमने दुखद रूप से खो दिया।

हालांकि, ओशनगेट ने मौत के बारे में कोई डिटेल नहीं दी है कि उन्हें कैसे पता चला कि टाइटन में सवार चालक और यात्रियों की मौत हो गई है।

दरअसल, रविवार को एक टूरिस्ट पनडुब्बी ‘टाइटन’ अटलांटिक महासागर में लापता हो गई थी। द गार्जियन के मुताबिक, 18 जून की दोपहर को सबमरीन पानी में उतरने के 1 घंटे 45 मिनट बाद रडार से गायब हो गई थी। इसमें सिर्फ 96 घंटे का लाइफ सपोर्ट ही रहता है। इस बात की जानकारी भी नहीं मिली है कि सबमरीन अभी भी पानी में ही है या सतह पर आ चुकी है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News