Homeन्यूज़क्यों हो रहा है 'अतरंगी रे' फिल्म का विरोध, जानें

क्यों हो रहा है ‘अतरंगी रे’ फिल्म का विरोध, जानें

24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) रिलीज हुई। धनुष (Dhanush), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस फिल्म को एक ओर जहां दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों द्वारा फिल्म को बॉयकॉट भी किया जा रहा है।

क्यों हो रहा है विरोध

सोशल मीडिया पर #Boycott_Atrangi_Re ट्रेंड हो रहा है। सोशल मीडिया पोस्ट्स के मुताबिक कुछ लोगों को आपत्ति है कि फिल्म में न सिर्फ लव जेहाद दिखाया गया है बल्कि साथ ही साथ हिंदुओं को भी बुरा दिखाया गया है, जो जबरदस्ती अपनी लड़की की शादी कर रहे हैं। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि हिंदू लड़की, एक मुस्लिम के प्यार में दिखाई गई है, ऐसी फिल्मों से समाज में भी यही मैसेज जाएगा।

क्या है फिल्म की कहानी

दरअसल ‘अतरंगी रे’ की कहानी, बिहार की रहने वाली रिंकू सूर्यवंशी (सारा अली खान) के इर्द गिर्द घूमती है। जिसकी शादी बिना उसकी मर्जी से तमिल ब्राह्मण लड़के विशू (धनुष) से करवा दी जाती है। वहीं विशू भी ये शादी नहीं करना चाहता थे लेकिन ‘पकड़वा/पकड़ौआ’ विवाह की वजह से उसकी शादी होती है। इसके साथ ही रिंकू करती है जादूगर सज्जाद अली (अक्षय कुमार) से प्यार।

सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म

बता दें कि अतरंगी रे को दर्शकों का प्यार मिल रहा है और इस फिल्म ने अपने नाम एक रिकॉर्ड बना लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर फिल्म अतरंगी रे 24 दिसंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई और डिज़्नी+ हॉटस्टार पर सबसे बड़ा ओपनिंग डे रहा। कहा जा रहा है कि अतरंगी रे, डिज्नी+हॉटस्टार पर पहले दिन सबसे अधिक देखी गई फिल्म बन गई है।

यह भी पढ़ें…

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News