WI vs IND: टेस्ट टीम में चयन होने पर क्या बोले यशस्वी जायसवाल

0
163

WI vs IND: यशस्वी जायसवाल का वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट टीम में जगह मिली है। बेटे के नेशनल टीम में चयन होने पर पिता खुशी के आंसू नहीं रोक पाए। इस बात की जानकारी यशस्वी जायसवाल ने दी है।

यशस्वी जायसवाल ने कहा कि ‘मेरे पिता रोने लगे (जब उन्हें पता चला)। मैं अभी तक अपनी मां से नहीं मिला हूं। मैं कुछ देर में उससे मिलने जा रहा हूं। मैं सुबह से बाहर था। अभ्यास सत्र के साथ-साथ कुछ अन्य काम भी था।’

यशस्वी जायसवाल ने आगे कहा कि ‘मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। मैं उत्साहित हूं, लेकिन साथ ही मैं बाहर जाकर खुद को अभिव्यक्त करना चाहता हूं। मैं थोड़ा घबराया हुआ था, जब तक आपको पता नहीं चलता कि टीम में आपका नाम है, लेकिन यह एक अच्छा एहसास है।’

इस दिन होगा पहला टेस्ट

इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा। टीम की घोषणा के बाद समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हु यशस्वी ने अपने चयन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया की दी है।

टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तानी), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here