Homeन्यूज़Twitter पर लंबे ट्वीट और वीडियो कर सकेंगे पोस्ट, बढे़गी 280 कैरेक्टर्स... Twitter पर लंबे ट्वीट और वीडियो कर सकेंगे पोस्ट, बढे़गी 280 कैरेक्टर्स की लिमिट!
Twitter: Elon Musk ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में कई बड़े बदलाव की घोषणा कर चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर ब्लू टिक यूजर्स को अब हर महीने 20 डॉलर का सब्सक्रिप्शन फीस देना होगा। वहीं, मस्क इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को माइक्रोब्लॉगिंग वाले टैग से बाहर निकालने वाले हैं। सामने आ रही है रिपोर्ट्स में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही ट्विटर को गेमिंग और वीडियो प्लेटफॉर्म के तौर पर डेवलप किया जाएगा।
हालांकि, ट्विटर में होने वाले कई बदलाव की तरफ खुद एलन मस्क ईशारा कर चुके हैं। एक यूजर द्वारा ट्वीट के कैरेक्टर्स लिमिट को 280 से ज्यादा करने के सवाल पर मस्क ने “Absolutely” कहा है, जिसका मतलब है “बिलकुल”। वहीं, एक यूजर द्वारा ट्विटर पर लंबे वीडियो पोस्ट करने के जबाब में मस्क ने “100 Percent” यानी “100 प्रतिशत” में उत्तर दिया है। मस्क के ये जबाब दर्शाते हैं कि ट्विटर में इस तरह के नए बदलाव जल्द देखने को मिल सकते हैं।
2017 में पहली बार बढ़ी लिमिट
बता दें कि ट्विटर पर पहले ट्वीट करने की लिमिट 140 कैरेक्टर्स की थी, जिसे नवंबर 2017 में 280 कैरेक्टर्स कर दिया गया। यूजर्स कई बार ट्वीट के कैरेक्टर्स की लिमिट बढ़ाने का मांग कर चुके हैं। मस्क का यह ईशारा यूजर्स को सुकून दे सकता है। हालांकि, ट्विटर ब्लू-टिक के लिए लगने वाले सब्सक्रिप्शन चार्ज को लेकर यूजर्स फिलहाल असमंजस में हैं।
इससे पहले अप्रैल में एलन मस्क ने ट्विटर में Edit बटन की मांग की थी, जिसे फिलहाल चुनिंदा (Twitter Blue) यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। हालांकि, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के मुताबिक, इस समय केवल 1 प्रतिशत ट्वीट ही 280 कैरेक्टर की लिमिट को टच कर पाते हैं और केवल 12 प्रतिशत ट्वीट ही 140 कैरेक्टर्स से ज्यादा के होते हैं। वहीं, केवल 5 प्रतिशत ट्वीट 190 कैरेक्टर्स या इससे ज्यादा के होते हैं।
यह भी पढ़ें…
69