Homeन्यूज़मंत्रिपरिषद के साथ आज PM मोदी की अहम बैठक

मंत्रिपरिषद के साथ आज PM मोदी की अहम बैठक

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के हालात, ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों और पांच राज्यों में अगले साल होने वाले विधासनभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी आज मंत्रिमंडल की एक अहम बैठक करेंगे। बैठक में केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है और पांचों राज्यों में मुख्य तौर पर पंजाब और यूपी को लेकर बातचीत होने की संभावना जताई जा रही है।

गौरतलब है कि अभी हाल ही में गुरुवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की थी, जिसमें ओमिक्रॉन वेरिएंट से बचाव को लेकर कुछ जरूरी दिशानिर्देश जारी किए गए थे।

आपको बता दें कि देश में अगले साल पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, गोवा और पंजाब में विधानसभा के चुनाव होने हैं। हाल ही में इन पांचों राज्यों में चुनाव टालने की चर्चा उस वक्त गर्म हो गई, जब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपनी एक टिप्पणी में कहा कि कोरोना वायरस के मौजूदा हालात को देखते हुए फिलहाल विधानसभा चुनाव कुछ समय के लिए स्थगित कर देने चाहिए। हाईकोर्ट की इस टिप्पणी के बीच चुनाव आयोग की टीम अलग-अलग राज्यों में चुनावी तैयारियों का जायजा ले रही है, जिसके तहत मंगलवार को आयोग की टीम उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची।

यह भी पढ़ें…

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News