Bathinda Military Station में ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 जवानों की मौत

0
58

Bathinda Military Station: पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर आज तड़के करीब 04:35 बजे फायरिंग की घटना में चार लोग की मौत हो गई हैं। स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया और इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन जारी है।

पंजाब मुख्यालय दप कमांड ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना आज तड़के घटी, जब पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी लगते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की नाकाबंदी करते हुई सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बठिंडा के पुलिस कप्तान ने किसी भी टेरेरिस्ट अटैक से इनकार किया है। पुलिस इसको आपसी टकराव की नजरों से देख रहे हैं। सूत्रों के अनुसार पूरा इलाका सील है। मिलिट्री स्टेशन के भीतर अभी पुलिस को भी जाने की अनुमति नहीं है। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले पर पैनी नजर गड़ाए हुए है। जानकारी मिली है कि यह घटना ऑफिसर्स मेस में घटी है। माना जा रहा है कि यह घटना सैन्य अधिकारियों से आपसी विवाद से जुड़ी हो सकती है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here