Homeशिक्षाRPSC paper leaked: पेपर लीक होने पर CM गहलोत ने कहा, ‘आपका...

RPSC paper leaked: पेपर लीक होने पर CM गहलोत ने कहा, ‘आपका हक आपको मिलेगा’

RPSC paper leaked: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से करवाई जा रही वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के ग्रुप सी का सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र लीक हो गया है। इसके बाद परीक्षा शुरू होने से पहले आयोग के चेयरमैन संजय कुमार श्रोत्रिय ने प्रश्न पत्र को निरस्त करने की घोषणा भी कर दी है। पेपर शनिवार सुबह 9:00 बजे से शुरू होना था।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जारी किया बयान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “बाकी परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए सरकार ने कड़े कानून बनाए हैं। पूरे देश में पेपर लीक करने वाले गैंग पनप गए हैं, राजस्थान में सख्त कार्रवाई कर दोषियों को जेल में डाला जाएगा. मैं परीक्षारथियों की दिक्कतों को महसूस करता हूं, लेकिन अनुचित तरीकों को अपनाकर पास होने वालों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जा सकता।

उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया किस पेपर लीक को लेकर जानकारी रात में मिल गई थी। पुलिस ने सवेरे उदयपुर के पास एक बस को को पकड़ा जिसमें 44 अभ्यर्थी पेपर सॉल्व करते हुए पाए गए। सभी को हिरासत में ले लिया गया है। परीक्षा के निरस्त होने के चलते परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थियों को बाहर ही रोक दिया गया। शनिवार सुबह 9 से 11 तक यह परीक्षा होनी थी। ये परीक्षा प्रदेश के 1193 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News