IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच बारिश के वजह से ड्रॉ हो गया। त्रिनिदाद स्थित क्वींस पार्क स्टेडियम में आयोजित मैच में पांचवे दिन की शुरुआत से ही बारिश होती रही जिसके चलते पूरे दिन एक ओवर भी नहीं हो सका। नतीजा ये रहा कि मैच बेनतीजा रहा। मैच ड्रॉ होने के बावजूद भारत ने सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया।
That Series-Winning Grin 😊
Congratulations to the Rohit Sharma-led #TeamIndia on the Test series win 👏 👏#WIvIND pic.twitter.com/uWqmdtqhl5
— BCCI (@BCCI) July 24, 2023