IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में रचा इतिहास

0
5

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम का जलवा पूरी दुनिया देख रही है. एशिया कप चैंपियन बनने के बाद और वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और T20 में नंबर वन बन गई है।

22 सितंबर को मोहाली वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया ODI में पाकिस्तान को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गई. बाकी दोनों फॉर्मेट में टीम पहले ही टॉप पर था।

https://x.com/BCCI/status/1705263129259802770?s=20

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया है। मोहाली में खेले गए वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाकर 276 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 52, जोश इंग्लिस ने 45 और स्टीव स्मिथ ने 41 रन की पारी खेली।

जवाब में टीम इंडिया ने ये मुकाबला आठ बॉल शेष रहते 5 विकेट से जीत लिया। भारतीय टीम की और से ऋतुराज ने 71 रन और शुभमन गिल ने 74 रन की पारी खेली। वहीं, सूर्यकुमार यादव 50 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान केएल राहुल ने 58 रन की नाबाद पारी खेली। जबकि मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर करने से रोक लिया।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here