विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को मिली लगातार चौथी हार

भारतीय क्रिकेट टीम को पहले टेस्ट मैच में बड़ा झटका लगा और जिसकी उम्मीद नहीं थी वो हो गया। टीम इंडिया बेहद मजबूत है और जब बात अपनी धरती की हो तो उसे हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है, लेकिन इंग्लैंड ने ये कर दिखाया और 227 रन के बड़े अंतर से विराट कोहली की टीम को हार मिली। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में ये लगातार चौथी हार मिली। 

न्यूजीलैंड, 10 विकेट, वेलिंगटन, 21-24 फरवरी 2020

न्यूजीलैंड, सात विकेट, क्राइस्टचर्च, 29 फरवरी-दो मार्च 2020

ऑस्ट्रेलिया, आठ विकेट, एडिलेड, 17-19 दिसंबर 2020

इंग्लैंड, 227 रन, चेन्नई, पांच-नौ फरवरी 2021

-1999 के बाद से चेन्नई के चेपक मैदान पर यह भारत की पहली हार है। 1999 में भारतीय टीम को पाकिस्तान से हार मिली थी। 

-8 मैच लगातार घर में जीतने का सफर भारतीय टीम की इस हार के बाद खत्म हुआ।

-14 मैच घर में नहीं हारने का सिलसिला भी भारतीय टीम का इस हार के साथ खत्म हो गया।

-22 बार घर में अश्विन ने एक पारी में पांच विकेट लिए हैं। यह पहला मौका है जब भारतीय टीम अश्विन के पांच विकेट लेने के बाद घर में कोई टेस्ट हारी, जबकि रोहित शर्मा के घर में खेले 15 टेस्ट में पहली बार भारतीय टीम हारी।

-1990 से किसी विदेशी खिलाड़ी के भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली टीम का हिस्सा होने के मामले में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने मार्क बाउचर, शेन वॉर्न और जैक कैलिस की बराबरी की। एंडरसन ने भारत में जो 13 टेस्ट खेले हैं उसमें इंग्लैंड को चौथी जीत मिली है।

-38 वर्ष 194 दिन के हैं जेम्स एंडरसन। वह भारत में टेस्ट जीतने वाली टीम के दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। इस मामले में सबसे आगे सर क्लाइव लॉयड (39 वर्ष, 105 दिन) हैं, जिन्होंने 1983 में कोलकाता टेस्ट जीता था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment